सीएम हेमंत सोरेन से ईडी कर रही पूछताछ, पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड में जारी सियासी घमासान के बीच ईडी की टीम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। बता दें कि कथित भूमि घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकर रही है।
इससे पहले ईडी की टीम बीते सोमवार को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची थी। 13 घंटे से ज्यादा समय तक टीम सोरेन के घर पर ही मौजूद रही। हालांकि हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी जल्दी ही झारखंड की सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर सकती है।
बता दें कि जमीन घोटाला मामले में रांची में हेमंत सोरेन से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। तो वहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालातों को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
क्या पत्नी को देंगे मुख्यमंत्री पद?
झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नीत गठबंधन के सहयोगी दलों के विधायकों ने मंगलवार (30 जनवरी) को एक बैठक में हेमंत सोरेन सरकार के प्रति एकजुटता जाहिर की है। इन विधायकों ने मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को कमान सौंपे जाने की अटकलों के बीच बिना किसी के नाम वाले एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी किए। इससे पहले आज कल्पना सोरेन विधायकों की एक बैठक में शामिल हुईं। वह विधायक नहीं हैं।