झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पर ED का बड़ा एक्शन, 36 लाख कैश हुआ बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली आकर लापता हो गए, वहीं अब जानकारी है कि वह वापस रांची पहुंच गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है लेकिन वो मिले नही।

इसके साथ ही ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 29-31 जनवरी तक का टाइम दिया था, जहां सोमवार को ईडी की टीम उनके दिल्ली आवास पर लगातार डटी रही लेकिन सोरेन नहीं मिले। दूसरी ओर उनसे संपर्क नहीं होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम देर रात उनके दिल्ली आवास से वापस लौट गई।

दूसरी ओर जांच टीम ने कुछ कागजात और उनकी बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया, वहीं इसके साथ ही 36 लाख कैश भी बरामद किया है। वहीं जांच एजेंसी को मुख्यमंत्री कार्यालय से एक मेल मिला है, इसमें लिखा है कि सीएम 31 जनवरी को जांच में शामिल होंगे।

Also Read : INS Sumitra Rescue: भारतीय नौसेना का पराक्रम, समुद्री लुटेरों से बचाई 19 पाकिस्तानियों की जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.