INDIA Alliance में रहने को तैयार TMC, लेकिन सीट बंटवारे पर अभिषेक बनर्जी की चेतावनी
INDIA Alliance: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में सीट बंटवारे को लेकर बयान जारी किया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने किसी प्रकार का कोई ऐलान नहीं किया है।
सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि TMC, इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में रहने को तैयार है। हमने उन्हें (कांग्रेस) 31 दिसंबर, 2023 तक स्पष्ट करने के लिए कहा था कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ने वाला है, लेकिन उन्होंने कोई ऐलान नहीं किया। अगर वे सीटें घोषित नहीं करना चाहते हैं तो क्या इसके लिए उन्हें मजबूर किया जा सकता है?
अभिषेक बनर्जी ने कही ये बात
बनर्जी ने आगे कहा कि हम बीते साल जून से ही सीट बंटवारे को लेकर उनसे पूछ रहे हैं, लेकिन अबतक कुछ भी नहीं हुआ। दिल्ली में आखिरी बैठक में हमारी चेयरपर्सन ने उन्हें 31 दिसंबर तक फैसला लेने की समय सीमा दी थी। आज 29 जनवरी है। अगर मार्च में चुनाव होने की घोषणा होनी है और मन में अभी भी इस बात को लेकर संदेह है कि किस सीट से चुनाव लड़ूं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
#WATCH | On Congress, TMC MP & party's National General Secretary, Abhishek Banerjee yesterday said, "We have been repeatedly asking them for seat-sharing since June. But nothing has happened. In last meeting in Delhi, our chairperson had given them a deadline to decide by 31st… pic.twitter.com/6fuZcL4L3c
— ANI (@ANI) January 30, 2024
ममता बनर्जी का बंगाल में अकेले लड़ने का फैसला
हाल ही में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) ने मेरा कोई भी प्रस्ताव नहीं माना है। ऐसे में हमारी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में किसी भी पार्टी में तालमेल नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए भी उन्हें अब तक न्योता नहीं भेजा गया है। ममता ने कहा कि हम सेक्युलर पार्टी हैं और भाजपा को हराने के लिए हमें जो करना होगा हम करेंगे। इसके बाद उन्होंने अपनी सद्भाव रैली में कहा था कि कांग्रेस 300 सीटों पर लड़ती है तो वह उन सीटों पर नहीं लड़ेंगी।