BJP UP: हारी हुई लोकसभा सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित करेगी बीजेपी!
BJP UP: 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Loksabha Elections) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP UP) मिशन 80 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में तमाम अभियानों और विभिन्न सम्मेलनों का भी आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से अब खबर मिली है की यूपी में हारी हुई लोकसभा सीटों पर जल्द ही बीजेपी प्रत्याशी उतारेगी।
15 फरवरी तक प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। चुनाव की तैयारियों के लिए संगठन का काम लगभग पूरा हो गया है। चुनाव के लिए क्लस्टर प्रभारी भी बना दिये गए हैं और सभी नेता सक्रिय हो गए हैं। लोकसभा चुनाव संचालन समिति का गठन कर दिया गया है। 31 जनवरी तक लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय भी खुल जाएंगे। इन कार्यालयों से चुनावी गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा।