Budget Session UP: दो फरवरी से शुरू होगा विधानमंडल का बजट सत्र, आ सकता है लोकलुभावन बजट
Budget Session UP: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र दो फरवरी से शुरू होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को सत्र के आयोजन की अधिसूचना जारी कर दी है। पांच या छह फरवरी को बजट पेश किया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं की चुनावी वर्ष में सरकार यूपी का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी, बजट का आकार करीब 7.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।
बजट में सरकार राष्ट्रवाद, विकास, नौजवान, महिला और किसान पर फोकस करेगी। बजट सत्र के लिए सर्वदलीय बैठक 1 फरवरी को होगी। सूत्रों के मुताबिक बजट सत्र 9 फरवरी तक संचालित कराने की योजना है।