Pariksha Pe Charcha: एग्जाम सीजन से पहले स्टूडेंट्स को टिप्स देंगे पीएम मोदी
Pariksha Pe Charcha: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में वह छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एग्जाम सीजन से पहले टिप्स देने वाले हैं। इसके साथ ही वे छात्रों को तनावमुक्त रहने का मंत्र देने वाले हैं। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी, जिसमें शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी हिस्सा लेने वाले हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में किया जाएगा। यहां पर स्कूली छात्र भी पहुंचने वाले हैं।
2.25 करोड़ छात्रों ने कार्यक्रम के लिए किया रजिस्ट्रेशन
आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 109वीं और इस साल की पहली कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष 2.25 करोड़ से अधिक छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है जबकि 2018 में जब यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया था, उस वक्त यह संख्या केवल 22,000 थी।