IND Vs ENG Test Match : रोमांचक मोड़ पर पहुंचा टेस्ट मैच, भारत को जीत के लिए 136 रन चाहिए
IND Vs ENG Test Match : हैदराबाद टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां भारत ने चौथे दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक 3 विकेट पर 95 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही टीम को मुकाबला जीतने के लिए 136 रन और चाहिए जबकि इंग्लैंड को 7 विकेट की जरूरत है। वहीं फिलहाल चौथे दिन का टी ब्रेक चल रहा है, जहां भारत से केएल राहुल 21 और अक्षर पटेल 17 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
रोहित शर्मा 39 और यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर आउट हुए, शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके। इसके साथ ही तीनों विकेट टॉम हार्टले ने लिए, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड टीम रविवार को पहले सेशन में ऑलआउट हुई। वहीं उन्होंने दूसरी पारी में 420 रन बनाए।
ओली पोप 196 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। पहली पारी में इंग्लैंड ने 246 और भारत ने 436 रन बनाए थे। जानकारी के अनुसार चौथे दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए। वहीं अक्षर पटेल 17 और केएल राहुल 21 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जहां इंग्लैंड से तीनों विकेट टॉम हार्टले ने लिए। ]
रोहित शर्मा 39, यशस्वी जायसवाल 15 और शुभमन गिल खाता खोले बगैर आउट हुए। इंग्लैंड ने भारत को 231 रन का टारगेट दिया है, भारत को यहां से जीत के लिए 136 रन और चाहिए जबकि इंग्लैंड को 7 विकेट की जरूरत है।
Also Read : कमाल, लाजवाब बोपन्ना हैं कितने मालामाल, जानकर चौंक जाएंगे आप…