Bihar: नीतीश कुमार को लेकर जयराम रमेश बोले- रंग बदलने में गिरगिटों को भी दे रहे कड़ी टक्कर
Bihar: बिहार की सियासत में रविवार (28 जनवरी) को जबरदस्त गहमागहमी देखने को मिल रही है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए आज करीब 11 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने भाजपा का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने की बात कही।
नीतीश कुमार के इस कदम पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- “बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।”
बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी।
बिलकुल साफ़ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे… https://t.co/v47tQ8ykaw
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 28, 2024
इससे पहले सीएम हाउस में नीतीश कुमार की जेडीयू सांसदों और विधायकों के साथ बैठक हुई थी। यहां नीतीश ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। जानकारी के अनुसार, वे आज शाम को ही शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बन सकते हैं उप मुख्यमंत्री
वहीं, बीजेपी ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप नेता बनाया है। इन दोनों को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। दोपहर बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच रहे हैं।