फ्लिपकार्ट के फाउंडर बिन्नी बंसल ने बोर्ड से दिया इस्तीफा, सामने आ रही यह वजह
Binny Bansal Resign : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है, जहां इसके साथ ही फ्लिपकार्ट में 16 वर्षों से चला आ रहा बंसल युग समाप्त हो गया है। बता दें 2007 में बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने इस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म की शुरुआत की थी, सचिन बंसल ने पहले ही अपनी सारी हिस्सेदारी वालमार्ट को बेच दी थी।
जानकारी के अनुसार अब वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा देकर बिन्नी बंसल ने भी कंपनी को छोड़ दिया है, जहां बिन्नी ने कंपनी में अपनी शेष हिस्सेदारी बेचने के बाद पद छोड़ने का फैसला किया है।
बता दें फ्लिपकार्ट की ओर से इस बारे में पुष्टि की गई है, जहां बिन्नी बंसल ने कहा कि मुझे पिछले 16 वर्षों में फ्लिपकार्ट समूह की उपलब्धियों पर गर्व है। अब कंपनी एक मजबूत स्थिति में है, यह जानते हुए कि कंपनी सक्षम हाथों में है, इसके कारण अलग हटने का फैसला किया है।
Also Read : Swiggy ने लिया बड़ा फैसला, IPO से पहले 1000 कर्मचारियों की हुई छंटनी