रामचरितमानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, यूपी सरकार से मांगा जवाब
Sandesh Wahak Digital Desk : अपने बयानों की वजह से हमेशा विवादों में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत दे दी है। मौर्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने यूपी सरकार से 4 सप्ताह में नोटिस का जवाब मांगा है।
उच्चतम न्यायालय ने सपा नेता स्वामी प्रसाद के खिलाफ रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी में दर्ज मुकदमे में आपराधिक कार्रवाई करने पर रोक लगाई है। याचिका में मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी मामले में प्रतापगढ़ में लंबित आपराधिक केस रद्द करने की मांग की है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को दलित और महिला विरोधी बताते हुए इस पर बैन लगाने की मांग की थी। इसके बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का देशभर में विरोध होने लगा था।
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की पीठ ने स्वामी प्रसाद की रामचरितमानस पर उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ दर्ज मामले में आपराधिक कार्रवाई को रद्द करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। न्यायालय का कहना था कि स्वस्थ आलोचना का मतलब यह नहीं है कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाए जो लोगों की भावनाओं को आहत करें।
Also Read : शाहजहांपुर : कारखाने के बॉयलर में हुआ विस्फोट, एक मजदूर की मौत