Weather Update: यूपी समेत छह राज्य शीतलहर की चपेट में, इन राज्यों में बारिश की संभावना
Weather Update: कड़ाके की ठंड का कहर उत्तर भारत के राज्यों में जारी है। सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के चार राज्यों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने NCR में 26 जनवरी तक मध्यम स्तर का, जबकि पंजाब-हरियाणा और उत्तर भारत में अगले पांच दिन घना से बहुत घना कोहरा रहने का अनुमान जताया है।
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में बारिश की संभावना
उधर, घने कोहरे और खराब मौसम की वजह से बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे से संचालित होने वाली 277 इंटरनेशनल और घरेलू उड़ानें प्रभावित हुईं, जबकि 15 उड़ानों को निरस्त करना पड़ा। वहीं, राजधानी एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की 75 ट्रेनें पांच घंटे तक की देरी से चलीं। शीतलहर की वजह से हरियाणा में पहली से पांचवीं कक्षा तक की छुट्टियां 27 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बारिश की भी संभावना जताई गई है।