मेट्रो रेल योजना के अधिकारी के घर ACB की रेड, 100 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद
Sandesh Wahak Digital Desk : तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने टीएसआरईआरए के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी एस. बालकृष्ण के परिसरों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में 100 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की गई है।
बता दें कि तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (TSRERA) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी एस. बालकृष्ण के परिसरों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छापेमारी की है।
छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम ने सरकारी अधिकारी एस. बालकृष्ण के ठिकानों से करोड़ों रुपये की संपत्ति बरामद की है। टीम की ये छापेमारी बुधवार देर शाम तक चलती रही। वहीं गुरुवार को भी यह छापेमारी शुरू होनी की जानकारी सामने आ रही है।
बता दें कि छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को करीब 40 लाख रुपये नकदी, 2 किलो सोना, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, 60 महंगी घड़ियां, 14 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप मिले शामिल हैं।
बैंक लॉकर में खजाना?
छापेमारी करने गई टीम एस. बालकृष्ण के ठिकानों पर मिले कैश को देखकर दंग रह गई। वहीं यह खबर भी सामने आ रही है कि सरकारी बाबू बालकृष्ण के बैंक लॉकर में और भी ज्यादा संपत्ति मिलने की डिटेल मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक चार बैंकों में लॉकरों की पहचान की है।