UP: पीएम मोदी का आज बुलंदशहर दौरा, चुनाव से पहले देंगे करोड़ों की सौगात
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के बुलंदशहर में चुनावी रैली का शंखनाद करेंगे। यहां पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी रैली को संबोधित भी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1:45 बजे प्रधानमंत्री बुलंदशहर में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिसमें रेल, सड़क, तेल व गैस और शहरी विकास एवं आवास जैसे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं।
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पुलिस शूटिंग रेंज ग्राउंड स्थित पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित और शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल पर की जा रही तैयारियों के लिए जनप्रतिनिधियों, संगठन कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया कि जनसभा में प्रतिभाग करने वाली जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इसके लिए गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था करने के उन्होंने निर्देश दिए और बैठक में उपस्थित मण्डल के अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण पूरा कराया जाए।