Meerut: भोजपुरी एक्ट्रेस अनारा के खिलाफ मेरठ में FIR, लाखों रुपये के गबन का मामला
Meerut Crime News: मेरठ के थाना टीपीनगर में भोजपुरी एक्ट्रेस अनारा गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह रिपोर्ट योगेंद्र सिंह नाम के शख्स ने दर्ज करवाई है। शिकायत में सिंह ने 24 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के बना गांव में रहने वाले योगेंद्र सिंह ने बताया कि 2017 में उनके एक मित्र ने उनकी मुलाकात वाराणसी निवासी शत्रुघ्न तहसीलदार से करवाई थी। उस वक्त शत्रुघ्न ने बताया था कि उनका और फेमश एक्ट्रेस अनारा गुप्ता का एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस है। जिसका नाम एम्परर मीडिया एंड एंडोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड है।
उसने बताया था कि हम अपने प्रोडक्शन हाउस में स्कीम के तहत पैसा लगाने वालों को दो से तीन गुना वापस करते हैं। उसने अनारा गुप्ता से फोन पर भी उनकी बात कराई थी। इसके बाद लखनऊ स्थित कार्यालय पर अनारा गुप्ता से मिलवाया। उनकी बातों में आकर योगेंद्र ने दोनों की कंपनी की डायमंड स्क्रीन मेंबरशिप मई से अक्तूबर 2017 तक ले ली। उन्होंने अपने बैंक खाते से और रिश्तेदारों व मित्रों से उधार लेकर 20.24 लाख रुपये कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए।
योगेंद्र ने कहा कि इसके बाद नौ लाख रुपये नकद भी दिए। कुछ समय बाद इन लोगों ने उनके पास 5.40 लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद दोनों से काफी प्रयासों के बाद संपर्क नहीं हुआ। कार्यालय पर ताला लटका मिला। काफी मुश्किल से शत्रुघ्न तहसीलदार सिंह से फोन पर बात की तो उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। पुलिस अधिकारी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।