Russia : 65 यूक्रेनी कैदियों वाला रूसी प्लेन हुआ क्रैश, मरने वालों की पुष्टि होना बाकी
Russia News : यूक्रेन से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां रूस में यूक्रेनी कैदियों को ले जा रहा एक प्लेन क्रैश हो गया है। वहीं इस हादसे में कम से कम 65 लोग मारे गए हैं, वहीं यह हादसा पश्चिमी बेलगोरोड क्षेत्र में रूसी समय के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे हुआ है।
जानकारी के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय ने हादसे की पुष्टि की है, वहीं रूस का इल्यूशिन-76 प्लेन यूक्रेन की सीमा से लगने वाले इलाके बेलगोरोद में क्रैश हुआ है। दूसरी ओर बेलगोरोद के गवर्नर याशेस्लाव ग्लाडकोव ने भी इस घटना की पुष्टि की है, वहीं उन्होंने विस्तार से इसके बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया।
⚡️BREAKING: Reports of Plane Crash in Russia's Belgorod Region – Governor Confirms Incident with Emergency Services Attending pic.twitter.com/awpQCJqYTE
— RT_India (@RT_India_news) January 24, 2024
अब तक रूस का इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिसके अलावा प्लेन क्रैश की वजह भी पता नहीं चल सकी है। इस विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वीडियो में दिखता है कि याबलोनोवो गांव के पास प्लेन तेजी से नीचे आता है और फिर भीषण धमाके के बाद उसमें आग लग जाती है।
Also Read : ट्रम्प ने निक्की हेली को हराया, रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की रेस में सबसे आगे