ED Raid: फरार TMC नेता शेख शाहजहां के घर पहुंची ईडी टीम, 19 दिन पहले यहीं हुआ था हमला
ED Raid: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के फरार नेता शेख शाहजहां के घर बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम पहुंची है। एजेंसी की टीम अपने साथ 100 से अधिक सेंट्रल फोर्स पर्सनल लेकर गई है। दरअसल, 19 दिन पहले (5 जनवरी) को जब ईडी टीम संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां के घर रेड करने जा रही थी तो उस पर भीड़ ने हमला कर दिया था।
आज सुबह लगभग आठ बजे ईडी की टीम कई गाड़ियों से शेख शाहजहां के घर के लिए रवाना हुई। सुरक्षाबल भी बड़े वाहनों में सवार होकर शाहजहां के घर पहुंचे। फिलहाल, शाहजहां के घर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं। हालांकि, शाहजहां कहां है, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
5 जनवरी को भी ईडी की टीम पहुंची घर
इससे पहले ईडी ने 5 जनवरी को राशन घोटाला मामले में राज्य के 15 ठिकानों पर रेड की थी। एक टीम नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां और शंकर अध्य के घर जा रही थी। इसी दौरान टीएमसी समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया।
बता दें कि शेख शाहजहां नॉर्थ 24 परगना जिला परिषद के मत्स्य एवं पशु संसाधन अधिकारी और संदेशखाली के टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं। वे ममता सरकार में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के करीबी हैं। ईडी राशन घोटाला मामले में 27 अक्टूबर 2023 को ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर चुकी है।