CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन का आज अंतिम दिन, पढ़ें पूरी खबर

CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2024) के लिए रजिस्‍ट्रेशन (पंजीकरण) कराने की आज आखिरी तारीख है। 24 जनवरी को एनटीए पंजीकरण विंडो बंद करने के लिए पूरी तरह तैयार है, इसलिए जो भी उम्मीदवार एग्‍जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे आज हर हाल में आवेदन कर दें। आज आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बताया कि आवेदक आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर 25 जनवरी तक पंजीकरण शुल्क जमा कर सकेंगे। बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 11 से 28 मार्च तक देश भर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी।

27 जनवरी को खुलेगी CUET PG सुधार विंडो

सीयूईटी पीजी आवेदन 2024 बंद होने के बाद एनटीए उम्मीदवारों के लिए आवश्यक क्षेत्रों में संपादन करने के लिए सुधार विंडो खोलेगा। सीयूईटी पीजी सुधार विंडो 27 से 29 जनवरी तक मुहैया कराई जाएगी।

 

CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन का आज अंतिम दिन, पढ़ें पूरी खबर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.