Ayodhya Ramlala: दो नहीं बल्कि छह बार होगी रामलला की आरती, जारी होंगे पास
Ayodhya Ramlala: प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के बाद अब रामलला (Ramlala Ayodhya) की पूजा और आरती में बदलाव होने जा रहा है। रामलला की 24 घंटे के आठों पहर में अष्टयाम सेवा होगी। इसके अलावा छह बार आरती होगी। आरती में शामिल होने के लिए पास जारी होंगे। बता दें की अब तक रामलला विराजमान की दो आरती होती थीं। पुजारियों के प्रशिक्षक आचार्य मिथिलेशनंदिनी शरण ने कहा है की अब रामलला की मंगला, शृंगार, भोग, उत्थापन, संध्या व शयन आरती होंगी।
हर घंटे लगेगा भोग
दोपहर में रामलला को पूड़ी-सब्जी, रबड़ी-खीर के भोग के अलावा हर घंटे दूध, फल व पेड़े का भी भोग लगेगा। रामलला सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, बृहस्पतिवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला व रविवार को गुलाबी रंग वस्त्र पहनेंगे। विशेष दिनों में वे पीले वस्त्र धारण करेंगे।
सुबह से होंगे दर्शन
नए मंदिर में सुबह 3:30 से 4:00 बजे पुजारी मंत्र से रामलला को जगाएंगे, फिर मंगला आरती होगी। 5:30 बजे शृंगार आरती व 6 बजे से दर्शन शुरू होंगे। 40 दिन तक रोज रामलला का शेष अभिषेक होगा। 60 दिन तक कलाकार स्वरांजलि देंगे।