IND Vs ENG Test Series : विराट कोहली पहले दो टेस्ट से बाहर, सामने आ रही यह वजह

IND Vs ENG Test Series : भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विराट कोहली ने सीरीज के पहले 2 टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है। दूसरी ओर विराट के 5 टेस्ट की सीरीज से नाम वापस लेने के पीछे की वजह निजी बताई जा रही है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है।

बता दें पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाना है, वहीं टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच वाइजैग में होना है। वहीं पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से शुरू होगा। विराट कोहली के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की वजह तो निजी है, वो वजह क्या है इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है।

विराट फिलहाल अयोध्या में थे, जहां वो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बने। इसके पहले उनके हैदराबाद पहुंचने की खबर आई थी, वो हैदराबाद से ही अयोध्या आए थे लेकिन अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के बाद उनके पहले दो टेस्ट से बाहर होने की खबर सामने आई।

विराट कोहली के हैैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर होने की खबर इंग्लैंड के लिए राहत जैसी है, विराट का रिकॉर्ड हैदराबाद में काफी शानदार है, वो यहां टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने हैदराबाद में अब तक 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक के साथ 379 रन बनाए हैं।

Also Read : IPL 2024 Update : मई में इस दिन हो हो सकता है IPL फाइनल, सामने आ रही यह बड़ी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.