अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न: प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ा 11 दिन का उपवास

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद अब श्रीराम के प्रथम दर्शन हो गए हैं। इससे पहले राम मंदिर के गर्भगृह में मोदी पहुंचे। प्रधानमंत्री ने ही रामलला की आंखों से पट्टी खोली और कमल का फूल रामलला के चरणों में अर्पित किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने 11 दिन के लम्बे उपवास को भी तोड़ा। उन्होंने स्वामी गोविंददेव के हाथ से जल ग्रहण किया।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई अतिथि पहुंचे हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत शामिल हैं। पूजन के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई।

बता दें कि सोमवार सुबह समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से हुई। सुबह 10 बजे से 18 राज्यों के 50 वाद्ययंत्र बजाए रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.