अयोध्या पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम, बोले- PM मोदी ना होते तो कभी ना होता ये काम
Sandesh Wahak Digital Desk : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी मेहमान अयोध्या पहुंच चुके हैं। इस बीच अयोध्या पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो ये काम कभी नहीं हो पाता। इसके साथ ही समारोह का निमंत्रण ठुकराने वालों पर कहा कि आप किसी राजनीतिक दल से लड़ें लेकिन राम से ना लड़ें।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "This is the day of the rule of Sanatana and re-establishment of 'Ram Rajya'. This day has come after a struggle of centuries and sacrifices of thousands of people…I think this would not have been… pic.twitter.com/45cfxqe9ln
— ANI (@ANI) January 22, 2024
रामराज्य की पुनर्स्थापना का दिन
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण देने का काम किया गया था। इसके बावजूद विपक्ष के कई सारे लोग अयोध्या नहीं गए हैं। हालांकि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम आज थोड़ी ही देर पहले अयोध्या पहुंचे हैं। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ये सनातन की सत्ता और रामराज्य की पुनर्स्थापना का दिन है। सदियों के परिश्रम और ऋषियों महामुनियों की त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद ये शुभ घड़ी आई है कि हम इस समारोह के साक्षी बने हैं। अगर इस देश के प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो ये नहीं हो पाता।
राजनीतिक दल का विरोध करें भगवान राम का नहीं
वहीं राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराए जाने के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं उनके लिए कहना चाहता हूं कि वो किसी राजनीतिक पार्टी का विरोध करें भगवान राम का विरोध ना करें। किसी राजनीतिक दल से लड़ें राम से ना लड़ें। क्योंकि राजनीतिक दल से लड़कर उसे हराया जा सकता है राम को नहीं हराया जा सकता है, सनातन को नहीं हराया जा सकता है, भारत को नहीं हराया जा सकता है और राम भारत की आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि ये गौरव का दिन है। एक दीपावली तब मनी थी जब भगवान राम लंका फतह करके आए थे और एक दीपावली आज मनेगी जो उससे भी बड़ी दीपावली है।