भारत बन सकता है UNSC का स्थाई सदस्य! इस व्यक्ति का दौरा होगा खास
India Become Permanent Member UNSC : भारत को UNSC का स्थाई सदस्य बनाने जाने की मांगों ने जोर पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार इसी बीच यूएनजीए के अध्यक्ष 5 दिनों की यात्रा पर भारत आ रहे हैं, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
बता दें यूएनजीए के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत आएंगे, वह दुनिया में उभरती ताकत और मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश के कई शहरों का दौरा करेंगे। दूसरी ओर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह सुरक्षा परिषद में सुधार से पहले भारत भ्रमण से उसकी गहराई का आंकलन करेंगे।
वहीं इस दौरान ऐसा माना जा रहा है कि यूएनएससी में सुधार के लिए कदम उठाने को लेकर उन पर दबाव भी बनाएगा। फ्रांसिस नयी दिल्ली में भारतीय वार्ताकारों के साथ बातचीत करने के अलावा जयपुर और मुंबई की भी यात्रा करेंगे। इसके साथ ही फ्रांसिस 22 जनवरी से 26 जनवरी तक भारत की यात्रा करेंगे।
ऐसे में वह 26 जनवरी को वह इंडिया गेट पर भारत की सैन्य शक्ति की ताकत का एहसास भी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि फ्रांसिस मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की याद में बनाए गए स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद वह अन्य जगहों का दौरा भी करेंगे।
Also Read : चीन में एक स्कूल के डॉरमेट्री में लगी भीषण आग, 13 बच्चों की दर्दनाक मौत