Ram Mandir Inauguration : रामलला आज जायेंगे नए मंदिर, 2000 क्विंटल फूलों से सज रही अयोध्या

Ram Mandir Inauguration : अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज छठवां दिन है, जहां 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गईं। ऐसे में अब 23 जनवरी तक सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा में बुलाए गए मेहमानों को ही पास दिखाकर एंट्री मिलेगी।

दूसरी ओर अयोध्या को 2000 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है, जहां आज शाम की आरती के बाद अनुष्ठान पूरे हो जाएंगे। आपको बता दें आज शाम को रामलला की पुरानी प्रतिमा (रामलला विराजमान, जिनकी पूजा हो रही है) को राम मंदिर ले जाया जाएगा, जहां रामलला के साथ उनके तीनों भाई, हनुमान और शालिग्राम भी रहेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी 22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे, वह यहां चार घंटे रुकेंगे। इसके पहले उनके 21 जनवरी को अयोध्या आने की चर्चाएं थीं। आपको बता दें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हुए थे, जहां 19 जनवरी को अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुंडों में स्थापना हुई, फिर हवन, वेदपारायण, रामायणपारायण हुआ।

इसके बाद 20 जनवरी को नित्य पूजन, हवन, पारायण के साथ शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास हुआ।

Also Read : राम मंदिर के लिए रंगनाथ स्वामी मंदिर के पुजारियों ने दिए उपहार, प्रधानमंत्री लेकर आएंगे अयोध्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.