राम मंदिर के लिए रंगनाथ स्वामी मंदिर के पुजारियों ने दिए उपहार, प्रधानमंत्री लेकर आएंगे अयोध्या
Sri Ranganathaswamy : तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्वामी रंगनाथ मंदिर के पुजारियों ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई उपहार सौंपे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में ‘अंडाल’ नाम के हाथी को गुड़ खिलाकर उसका आशीर्वाद लिया।
इसके बाद पीएम मोदी ने तमिल विद्वान द्वारा कंब रामायणम के कुछ छंद भी सुने। माना जाता है कि 12वीं सदी के तमिल कवि कंबर ने पहली तमिल रामायणम लिखी थी
मान्यताओं के अनुसार मंदिर के अंदर ‘मंतपम’ नाम की एक जगह है। यह वह स्थान है जहां कवि कंबर स्वामी रंगनाथनाथ के समक्ष रामायण का पाठ करते हुए बैठे थे। मंदिर में एक विद्वान द्वारा कंब रामायण के पाठ का श्रवण करते समय मोदी ठीक उसी स्थान पर बैठे जहां कंबर बैठते थे।
आपको बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी तमिलनाडु से सीधे अयोध्या पहुंचेंगे। पीएम मोदी को पुजारियों ने एक टोकरी में उपहार स्वरूप कुछ दिया है।
श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर भगवान रंगनाथ का आवास है, जो भगवान विष्णु के लेटे हुए मुद्रा का एक स्वरूप है। श्रीरंगम के बाद पीएम मोदी रामेश्वरम जाएंगे और वहां पर श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे।