बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर, सीएम खट्टर की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

Sandesh Wahak Digital Desk : हरियाणा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के बड़ा झटका लगा है। आप के चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा देने बाद आज बीजेपी ज्वाइन कर ली। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने अशोक तंवर का पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि इससे पहले अशोक तंवर कांग्रेस में चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन थे। अशोक तंवर ने आप की कांग्रेस से बढ़ती हुई नजदीकियों के कारण पार्टी से इस्तीफा दिया है।

बीजेपी से जुड़ने के बाद अशोक तवंर ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं चाहे वे किसी भी रूप में हो।

उन्होंने कहा कि हमने बहुत से लोगों को देखा है जो बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर तो लगाते हैं। लेकिन बाबा साहब के संविधान में उनका कोई विश्वास नहीं है। वे लोग केवल छल कपट के माध्यम से धोखा देने में लगे हुए हैं। ऐसे धोखेबाजों को 2024 में जनता सबक सिखाने का काम करेगी।

जाट आबादी वाले क्षेत्रों में मजबूत होगी बीजेपी

अशोक तंवर ने 2019 में कांग्रेस छोड़ दी और 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। बीजेपी को उम्मीद है कि अशोक तंवर के शामिल होने से हरियाणा में बीजेपी अपने वोट को और मजबूत कर लेगी। खासकर जहां जाट सबसे अधिक आबादी वाली जाति है।

बता दें कि इस साल के अंत में हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.