UP Board 2024: प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, इस दिन से शुरु होंगे एग्जाम
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 2024 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों मे होगी। पहले चरण में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक और दूसरे चरण में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक प्रैक्टिकल एग्जाम होगा।
UP बोर्ड की तरफ से 2024 की 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख तय कर दी है। शुक्रवार को यूपी बोर्ड के मुख्यालय से सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से प्रैक्टिकल कार्यक्रम की सूचना जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिन पर कॉल करके छात्र के साथ ही शिक्षक या प्रधानाचार्य तक किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके साथ इन नंबरों पर कॉल या क्षेत्रीय कार्यालय के Email एड्रेस पर मेल करके भी शिकायत की जा सकती है।
क्षेत्रीय कार्यालय के नाम नंबर और ईमेल का पता
Meerut – 0121-2660742/9454457256 romeerut@gmail.com
Bareilly – 0581-2576494/9411915423, robareilly@gmail.com
Prayagraj – 0532-2423265/9793908133, roallahabad1@gmail.com
Varanasi – 0542-2509990/9415810708, 9453760092, rovaranasi@gmail.com
Gorakhpur – 0551-2205271/6394717234, upmsprogkp@gmail.com
Prayagraj Board Headquarters – 18001805310/ 18001805312,upmspprayagraj@gmail.com