राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरभजन सिंह का बयान, बोले- मैं तो अयोध्या जाऊंगा
Harbhajan Singh News: भगवान राम के जय-जयकारों से पूरा हिंदुस्तान सराबोर है. हर गली-कूचे में बस राम धुन सुनाई दे रही है. नेता, अभिनेता और क्रिकेट जगत की तमाम शख्सियतें प्रभु राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुँच रहे हैं.
इसी कड़ी में पूर्व भारतीय स्पिनर और आप आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिन एक ऐतिहासिक दिन होगा. वह अयोध्या जाएंगे और अगर किसी पार्टी को बुरा लगता है, तो लगे.
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि देश के लोगों को मेरी शुभकामनाएं हैं. भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जितना संभव हो उतने लोगों को कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए. यह एक ऐतिहासिक दिन है. यह सभी का है. यह बड़ी बात है कि भगवान राम का मंदिर उनके जन्मस्थान पर बन रहा है. सभी को जाना चाहिए.
कांग्रेस पार्टी के द्वारा भाजपा पर मंदिर समारोह का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाने पर हरभजन सिंह ने कहा कि यह अलग बात है, लेकिन मैं जाऊंगा. इसमें किसी पार्टी को दिक्कत होती है, तो हो. 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को लेकर जहां अयोध्या शहर उत्साह से भरा हुआ है.
बता दें कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन सहित तमाम खिलाडियों को अयोध्या आने का न्यौता मिला है.