UP Politics: ’27 तारीख को कोई बड़ा धमाका होगा’, अरविंद राजभर के बयान से बढ़ी सियासी हलचल
UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है।
बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 7 जुलाई 2023 को बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। इस गठबंधन के बाद उत्तर प्रदेश में एनडीए में कुल चार पार्टियां हो गई हैं। इस गठबंधन के बाद ओपी राजभर के योगी मंत्रीमंडल में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वह लगातार मंत्री बनने का दावा करते रहते हैं।
इस बीच ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने एक बड़ा दावा किया है। राजभर ने कहा कि ‘आने वाले 27 तारीख को क्या होगा ये पूरा देश देखेगा’। ओपी राजभर के मंत्री बनने के सवाल पर अरविंद ने कहा कि इस बात का जिक्र मैं नहीं कर सकता हूं, लेकिन सुभासपा के लिए 7,17 और 27 नंबर शुभ होता है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि 27 तारीख को कोई बड़ा धमाका होगा।
दरअसल अरविंद राजभर बलिया में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि हमको वो डेट भी पता है और विभाग भी पता है कि कब नेताजी मंत्री बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैंने 15 तारीख को दारा सिंह चौहान को फोन करके बता दिया था कि 16 तारीख को आपके नाम की घोषणा हो जाएगी और 18 तारीख को आपको नामांकन करना है। तो ये प्रक्रिया में आ गया। उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया और चुनाव लड़े लेकिन हार गए’।
Also Read : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले सीएम योगी, 22 जनवरी गौरव की पुर्नप्रतिष्ठा का दिन; लोगों से…