Share Market Update : सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में दिख रही तेजी
Share Market Update : आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 19 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है, जहां सेंसेक्स करीब 600 अंक की तेजी के साथ 71800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही निफ्टी में भी 185 अंक की तेजी देखने को मिल रही है, वहीं यह 21650 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
बता दें सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट देखने को मिली रही है, इसके साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पावर प्रोड्यूसर नेशनल हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) में सरकार अपनी 3.5% स्टेक बेच रही है, जहां सरकार इन शेयरों को ₹66 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचकर करीब ₹2300 करोड़ जुटाना चाहती है।
इसके साथ ही रिटेल इन्वेस्टर्स आज इसके शेयरों की बोली लगा सकते हैं, ऐसे नॉन रिटेल निवेशक भी बोली लगा सकते हैं जिन्हें पहले दिन शेयर अलॉट नहीं हुए हैं। इसके पहले बीते दिन यानी 18 जनवरी को केवल नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए शेयरों की बोली का ऑफर खुला था।
आपको बता दें इसके पहले कल यानी 18 जनवरी को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। जहां सेंसेक्स 313 अंक की गिरावट के साथ 71,186 के स्तर पर बंद हुआ था, इसके साथ ही निफ्टी में भी 109 अंक की गिरावट देखने को मिली, वहीं यह 21,462 के लेवल पर बंद हुआ था।
Also Read : EPFO का बड़ा फैसला, डेट ऑफ बर्थ के लिए अब ‘आधार कार्ड’ मान्य नहीं