UGC NET के रिजल्ट में हुई देरी, आज रात में हो सकता है जारी

UGC NET December Result 2023 : बीते दिन UGC NET December 2023 का रिजल्ट जारी होना था, किसी कारणवश यह रिजल्ट जारी नहीं हो सका। वहीं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं आज किसी भी समय यूजीसी नेट दिसंबर के रिजल्ट जारी हो सकते हैं, वहीं जो उम्मीदवार इस यूजीसी नेशनल एलीजीबिलिटी टेस्ट में शामिल हुए थे वह ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ये रिजल्ट देख सकेंगे।

जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट का एग्जाम दिसंबर 2023 में हुआ था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 6 दिसंबर, 2023 से 19 दिसंबर, 2023 तक 9,45,918 उम्मीदवारों के लिए देश भर के 292 शहरों में 83 विषयों में यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 का आयोजन किया गया था। वहीं, प्रोविजनल आंसर-की 3 जनवरी को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न ₹200 के शुल्क के भुगतान पर उनकी आपत्ति भेजने के लिए कहा गया था।

ऐसे चेक करिये रिजल्ट

जो उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं।

सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट दिखने लगेगा।
इसके बाद रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also Read : BPSC Recuirment : असिस्टेंट प्रोफेसर के 200 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करिये आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.