रोहित के रिटायर आउट होने पर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी, जानिए क्या कहता है नियम

Rohit Retired Controversy : टीम इंडिया ने रोमांच से भरे आखिरी टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान पर दूसरे सुपर ओवर तक चले मुकाबले में जीत हासिल की। जहां बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार रात भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 121 रन की पारी खेली।

जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना लिए। इसके बाद मामला सुपर ओवर में पहुंचा, जहां अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और 16 रन बनाए, जिसके बाद भारत ने भी 16 ही रन बना दिए। नतीजे के लिए फिर सुपर ओवर हुआ। अब भारत ने पहले बैटिंग की और 11 रन बनाए, इस बार अफगानिस्तान ने एक ही रन पर अपने दोनों विकेट गंवा दिए, टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार एक ही मैच में 2 सुपर ओवर फेंके गए।

वहीं सुपर ओवर भी विवादों से भरा रहा, रोहित शर्मा अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी से बहस करते हुए उलझ गए। पहले सुपर ओवर में रिटायर आउट होने के बावजूद रोहित ने दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग की, नियमों के हिसाब से यह गलत है। विराट कोहली ने बाउंड्री पर जम्प कर 5 रन बचाए। मैच के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने फील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा से दो बार बहस की। भारत ने शुरुआती 5 गेंदों पर 8 रन बनाए, लेकिन कोई भी रन रोहित के खाते में नहीं जुड़ा, वहीं दोनों चौकों को अंपायर ने लेग बाय करार दिया।

यह है नियम-

एमसीसी के नियम के मुताबिक, जो बल्लेबाज पहले सुपर ओवर में आउट हो गया है, वह दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकता है। सुपर ओवर शुरू होने से पहले दोनों टीमें अपने तीन बल्लेबाजों के नाम तय करती हैं, जो सुपर ओवर में भाग लेंगे।

Also Read : IND vs AFG Super Over: क्या हर सुपर ओवर में मिलती है नई गेंद? जानें ICC के नियम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.