Lok Sabha Eletions: सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-सपा के बीच बैठक, सलमान खुर्शीद बोले- ‘उम्मीद है…’

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-सपा के बीच बैठक हुई। बैठक के बाद दोनों की पार्टियों के नेताओं के बयान भी सामने आए।

बैठक में शामिल कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि अभी हमने एक दूसरे के सामने अपनी-अपनी राय रखी है। बैठक में विस्तार से एक-एक सीट की तुलना और उसका विवरण दिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलेंगी। बता दें कि यह बैठक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के आवास पर हुई थी।

तो वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने बैठक के बाद कहा कि हमने आधा रास्ता तय कर लिया है। बाकी आधा रास्ता भी जल्द ही तय कर लिया जाएगा।

बता दें कि इस मीटिंग में समाजवादी पार्टी की ओर से रामगोपाल यादव, जावेद अली, संग्राम सिंह और उदयवीर सिंह पहुंचे थे। जबकि कांग्रेस की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश मौजूद रहे। बैठक के बाद रामगोपाल यादव और सलमान खुर्शीद ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।

सलमान खुर्शीद ने पत्रकारों से कहा ‘अभी फैसला नहीं हुए हैं। एक दूसरे के समक्ष अपनी-अपनी मांगों की लिस्ट पेश की गई है। हर सीट पर विस्तार से चर्चा के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर ना ही कांग्रेस लड़ेगी और ना ही सपा।

खुर्शीद ने कहा कि सीट शेयरिंग की अगली बैठक जल्द होगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी तो राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे औऱ अखिलेश यादव से बात करेंगे।

Also Read : ‘संविधान बचाओ देश बचाओ’: सपा की PDA यात्रा को अखिलेश यादव ने दिखाई हरी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.