BPSC Recuirment : असिस्टेंट प्रोफेसर के 200 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करिये आवेदन

BPSC Recuirment 2024 : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती के लिए आज, 17 जनवरी से आवेदन शुरू कर दिया है, जो 28 जनवरी तक चलेगी। वहीं जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वह बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापनों के अनुसार उम्मीदवारों को प्रत्येक आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपये बायोमेट्रिक शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 जमा करने होंगे जबकि केवल बिहार राज्य की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए ये ₹25 है और सभी (आरक्षित/अनारक्षित श्रेणी) महिला उम्मीदवारों के लिए जो बिहार राज्य की स्थायी निवासी हैं उनके लिए भी ये फीस ₹25 है।

ऐसे करिये आवेदन

बीपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।

फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।

इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।

Also Read : SAIL में निकली विभिन्न पदों पर वैकेंसी, ऐसे करिये आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.