Kolkata-Ayodhya Flight: कोलकाता-अयोध्या फ्लाइट का शुभारंभ, सिंधिया और सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
Kolkata-Ayodhya Flight: कोलकाता से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट सेवा बुधवार (17 जनवरी) से शुरू हो गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुभारंभ किया। अब कोलकाता से अयोध्या आने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कोलकाता के श्रद्धालु भी रामलला के दर्शन करने आसानी से आ सकते हैं।
दिल्ली से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेंगलुरु और अयोध्या के बीच पहली एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान का उद्घाटन किया। इस दौरान लखनऊ से सीएम योगी फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोलकाता और अयोध्या के बीच पहली उड़ान के लिए बोर्डिंग पास मिला। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, 5 अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे उत्तर प्रदेश में स्थापित हो गए हैं या होने जा रहे हैं। आज अयोध्या को बेंगलुरु और कोलकाता से एयर इंडिया एक्सप्रेस के माध्यम के साथ जोड़ा जा रहा है।