पीएम मोदी पहुंचे केरल, गुरुवयूर मंदिर में की पूजा
Sandesh Wahak Digital Desk : अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक 6 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के आंध्र प्रदेश-केरल दौरे पर हैं, जहां बुधवार की सुबह उन्होंने केरल के गुरुवयूर मंदिर पूजा और दर्शन किए। वहीं इसके बाद वह करीब 10:30 बजे त्रिप्रयार श्रीराम मंदिर में पूजा करेंगे। फिर दोपहर करीब 12 बजे कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड से जुड़े 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
A memorable puppet show at Lepakshi, beautifully showcasing aspects of the Ramayan. pic.twitter.com/oT5yXcQTEK
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2024
पीएम मोदी मंगलवार 16 जनवरी की शाम केरल पहुंचे थे, जहां शाम को 1.3 किमी के रोड शो के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। केरल जाने से पहले वे आंध्र-प्रदेश के लेपाक्षी गए थे, जहां उन्होंने 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में पूजा की।
इसके साथ मंदिर में राम भजन किया और रंगनाथ रामायण पर आधारित कठपुतलियों की रामकथा भी देखी। दूसरी ओर पीएम मोदी मरीन ड्राइव में भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुखों की एक बैठक में भी शामिल होंगे। यह बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने के लिए जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए की जा रही है। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Also Read : Ram Mandir: 22 जनवरी को TMC की ‘सद्भावना रैली’, ममता बनर्जी बोलीं- प्राण प्रतिष्ठा राजनेताओं का काम नहीं