Ram Mandir: 22 जनवरी को TMC की ‘सद्भावना रैली’, ममता बनर्जी बोलीं- प्राण प्रतिष्ठा राजनेताओं का काम नहीं

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी 22 जनवरी को कालीघाट मंदिर में देवी मां की पूजा के बाद साउथ कोलकाता से सद्भावना रैली शुरू करेंगी।

गौरतलब है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को ही आयोजित किया जा रहा है। उसी दिन, पश्चिम बंगाल में सद्भावना रैली की जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह कालीघाट मंदिर में देवी मां की पूजा के बाद हाजरा क्रॉसिंग से ‘सद्भावना रैली’ शुरू करेंगी। इसके बाद सभी धर्मों के लोगों के साथ एक सद्भावना रैली में शामिल हो जाएंगी

सीएम ममता बनर्जी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से राज्य के सभी जिलों में रैली आयोजित करने को कहा है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर ममता बनर्जी ने कहा कि यह पुजारियों का काम है, न कि राजनेताओं का। हमारा काम राज्य को आधारभूत सुविधाओं से सुदृढ़ करना है।

तमाम जिलों में टीएमसी कार्यकर्ता निकालें ‘सद्भाव रैली’, ममता की अपील

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि सद्भावना रैली में सभी धर्मों के धार्मिक स्थानों से होकर गुजरेगी। रैली का समापन सर्कस मैदान में होगा। इससे पहले रैली मस्जिद, मंदिर, चर्च और गुरुदवारे के रास्ते होकर निकली जाएगी। ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को तमाम जिलों में इसी तरह की रैली निकालने की अपील की है। जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे।

Also Read : ‘मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना’, अयोध्या जाने के विवाद पर बोले राहुल…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.