दीप्ति शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड, मेंस में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी

ICC Player of the Month Award : आईसीसी ने दरअसल हाल ही में दिसंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान किया है, जहां महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को वुमेन प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया है. इस कंपटीशन में उन्होंने अपनी ही टीम की जेमिमा रोड्रिगेज़ और प्रीशियस मरांज को मात दी है.

बता दें दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज़ में वो टीम के लिए स्टार साबित हुईं. पिछले दो टेस्ट मैच में दीप्ति शर्मा ने 165 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने बॉलिंग में 11 विकेट भी झटके हैं यानी दिसंबर में उन्होंने टीम इंडिया के लिए स्टार साबित हुई हैं.

दूसरी ओर पुरुष वर्ग में इस अवॉर्ड की बात करें तो आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मंथ बनाया है. बता दें पैट कमिंस ने हाल ही में खत्म हुई पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन किया था, जहां पैट कमिंस ने इस रेस में बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलीप्स को मात दी है.

पैट कमिंस के लिए साल 2023 काफी बेहतरीन रहा, उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैम्पियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने नाम किया और अब उन्हें ये अवॉर्ड भी मिल गया है.

Also Read : Ranji Trophy : मुंबई ने आंध्र को 10 विकेट से हराया, जानिए अन्य मैचों के हाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.