Lucknow News : हनुमान सेतु मंदिर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की साफ-सफाई, विशेष अभियान के तहत पहुंचे है शहर
Lucknow News : लखनऊ से सांसद व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में साफ सफाई की, जहां सुबह 9:30 बजे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे राजनाथ सिंह ने मंदिर के प्रांगण में पहले झाड़ू लगाई और फिर पोछा लगाकर मंदिर की सफाई की। इसके साथ ही हनुमान जी के मंदिर के कपाट में बिखरे फूल को कपड़े से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बटोरा और फिर उठाकर उसे टोकरी में रखा।
बता दें बीते 14 जनवरी से बीजेपी उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान अगले 11 दिनों तक चलाया जा रहा है, जहां रक्षा मंत्री ने आम जनों से विशेष स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर 14 से 22 जनवरी तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री‚ प्रदेश पदाधिकारी जिलों में पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में मंदिरों और मठों पर श्रमदान कर वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान कर रहे है।
इसके बाबत जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार 16 जनवरी को प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बांदा‚ जितिन प्रसाद शाहजहांपुर‚ अरविन्द कुमार शर्मा सिद्धार्थनगर‚ संदीप सिंह कासगंज‚ रविन्द्र जायसवाल गाजीपुर‚ ब्रजेश सिंह मुजफ्फरनगर‚ सोमेन्द्र तोमर मेरठ‚ दानिश आजाद अंसारी भदोही‚ बलदेव सिंह ओलख रामपुर‚ मयंकेश्वर सिंह सीतापुर‚ राकेश राठौर लखनऊ‚ सुरेश राही सीतापुर में रहेंगे।
Also Read : UP News: बदायूं में करणी सेना के कार्यकर्ता की हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा