‘जिनको कोई नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है’ प्रधानमंत्री बोले- 10 साल गरीबों को समर्पित किए

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश तभी विकास कर सकता है। जब विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे और यह ‘मोदी की गारंटी’ है कि दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वालों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रेता युग में राजा राम की कथा हो या आज की ‘राज-कथा’ यह गरीब, वंचित और जनजातीय लोगों के कल्याण के बिना संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार इसी सोच के साथ लगातार काम कर रही है। इसी का प्रतिफल है कि जिनको कभी किसी ने पूछा नहीं, उनको मोदी आज पूछता भी है और पूजता भी है।

पीएम जनमन के तहत 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के एक लाख लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करने के बाद वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने संबोधन में मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के 10 साल गरीबों को समर्पित रहे।

उन्होंने कहा, ‘त्रेता में राजा राम की कथा हो या आज की राज-कथा बिना गरीब, बिना वंचित, बिना वनवासी भाई-बहनों के कल्याण के संभव ही नहीं है। इसी सोच के साथ हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने 10 साल गरीबों को समर्पित किए। गरीबों को 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाकर दिए’। उन्होंने कहा कि ‘जिनको कभी किसी ने पूछा नहीं, उनको मोदी आज पूछता भी है और पूजता भी है’।

‘योजनाएं अति पिछड़े जनजातीय लोगों तक पहुंचें’

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं अति पिछड़े जनजातीय लोगों तक पहुंचें, यही पीएम-जनमन महाअभियान का उद्देश्य है। उन्होंने कहा, ‘सरकार पूरी ताकत लगा रही है कि हमारे अति पिछड़े जनजातीय भाई-बहनों तक सरकार की हर योजना जल्द से जल्द पहुंचे। मेरा कोई अति पिछड़ा भाई-बहन अब सरकार की योजना के लाभ से छूटेगा नहीं’।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.