BCCI ने मांगा मेंस क्रिकेट सिलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन, एप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी
BCCI Men Cricket Selection Committee Application : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को मेंस सीनियर क्रिकेट टीम सिलेक्शन कमेटी के सदस्य के एक पद के लिए आवेदन मंगाए हैं, जहां BCCI ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। वहीं इस आवेदन में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले मौजूदा पांच सदस्यीय पैनल में से किसे रिप्लेस किया जाएगा, यह नहीं बताया गया है।
बता दें आवेदन भरने की आखिरी तारीख 25 जनवरी है, BCCI के नियम के अनुसार बोर्ड हर जोन (ईस्ट, वेस्ट नार्थ, साउथ और सेंट्रल) से एक चयनकर्ता चुनता है, जिसमें सबसे अनुभवी सदस्य को पैनल का अध्यक्ष बनाया जाता है, जो अभी अजीत अगरकर हैं। बता दें किसी भी चयनकर्ता का संयुक्त कार्यकाल पांच साल (जूनियर और सीनियर पैनल को मिलाकर) से अधिक नहीं हो सकता है।
चेतन शर्मा को फरवरी 2023 में एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद जुलाई में वेस्ट जोन से अगरकर को अध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया था। फिलहाल अगरकर और सलिल अंकोला (वेस्ट), एस शरत (साउथ), एसएस दास (ईस्ट) और सुब्रोतो बनर्जी (सेंट्रल) चयन समिति में मौजूद हैं। यह संभव है कि BCCI समिति में नार्थ से किसी को रखना चाहेगा।
Also Read : IND Vs AFG : भारत ने हासिल की बड़ी जीत, यह खिलाड़ी चमके