UP Politics: मायावती ने अखिलेश यादव को बताया ‘गिरगिट’, सपा ने कहा- कौन कैसे रंग बदलता है…

Mayawati Attack On Akhilesh Yadav: बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर गंभीर टिप्पणी की है। मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव ने गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।

मीडिया को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि ‘अखिलेश यादव ने गिरगिट की तरह रंग बदला। ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर सपा मुखिया ने बसपा के लोगों को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदला है। उससे बसपा के लोगों को सतर्क रहना होगा’।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन में जब हम थे, तब कितनी सीटें मिलीं। जब हम नहीं थे तब कितनी सीटें मिलीं। घोसी और बलिया में हम बिना गठबंधन के भारतीय जनता पार्टी से आगे चल रहे हैं। तो वहीं मायावती के बयान पर सपा प्रवक्ता राजीव राय ने कहा कि इस भाषा में हमारे संस्कार जवाब देने को नहीं कहते। जनता देख रही है कब कौन कैसे रंग बदलता है।

अखिलेश यादव के बयान पर मायावती का पलटवार

आपको बता दें कि मायावती का ये बयान अखिलेश यादव के बीते दिनों के दौरान गठबंधन में बसपा के शामिल होने पर दी गई प्रतिक्रिया के बाद आया है। अखिलेश यादव ने मायावती के गठबंधन के साथ आने पर जोरदार विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि अभी का तो ठीक है पर चुनाव के बाद गठबंधन में रहेंगी या नहीं इसकी गारंटी कौन लेगा।

तो वहीं अपने बयान के दो दिन बाद ही अखिलेश यादव के तेवर नरम पड़ गए थे। सपा प्रमुख ने कहा था, ‘बसपा प्रमुख का सम्मान करते हैं। वो अगर ‘INDIA’ गठबंधन में शामिल होती हैं। तो इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। हम सब मायावती का सम्मान करते हैं,  उनके विरुद्ध कोई बयान न दें’।

गौरतलब है कि मायावती ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी के लोगों को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदला है, उससे बसपा के लोगों को सतर्क रहना होगा।

Also Read : Ayodhya: बम की सूचना से मचा हड़कंप, नाबालिग ने 112 डायल कर कहा- रामजन्मभूमि थाने और राम मंदिर में बम…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.