Munawwar Rana Passed Away: नहीं रहे मुनव्वर राणा, 71 की उम्र में ली आखिरी सांस

Munawwar RanaPassed Away: मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) नहीं रहे। रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है। वह 71 साल के थे। वह पिछले कई दिनों से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे। उन्हें किडनी व हृदय रोग से संबंधित समस्या थी। मुनव्वर राणा देश के लोकप्रिय शायरों में से एक थे।

26 नवंबर 1952 को रायबरेली में जन्मे मुनव्वर राणा उर्दू साहित्य के बड़े नाम हैं। उन्हें 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। पिछले दो साल से किडनी खराब होने के कारण मुनव्वर राणा की डायलिसिस चल रही थी। साथ में फेफड़ों की गंभीर बीमारी सीओपीडी से भी परेशान थे। 9 जनवरी को हालत खराब होने पर पीजीआई में एडमिट किया गया था जहां मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली।

इससे पहले वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। मुनव्वर राणा देश के जाने-माने शायरों में गिने जाते हैं। उन्हें साहित्य अकादमी और माटी रतन सम्मान के अलावा कविता का कबीर सम्मान, अमीर खुसरो अवार्ड, गालिब अवार्ड आदि से नवाजा जा चुका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.