चिंग्स नूडल्स बनाने वाली कंपनी को जल्द खरीदेगी टाटा, यह बड़ी डील आ रही सामने
Capital Foods and Tata Deal : चिंग्स नूडल्स बेचने वाली कंपनी कैपिटल फूड्स की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने डील साइन की है। बता दें यह डील 5100 करोड़ रुपए में हुई है, जहां टाटा कंज्यूमर ने एक्सचेंज फाइलिंग में शुक्रवार 12 जनवरी को इसकी जानकारी दी। कैपिटल फूड्स दो ब्रांड के तहत अपने फूड बेचती है- चिंग्स सिक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स।
चिंग्स सिक्रेट के तहत कंपनी हक्का नूड्ल्स, सेजवान चटनी, फ्लेवर्ड इंस्टेंट नूडल्स और चिली विनेगर बेचती है। वहीं स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड के तहत अदरक लहसुन पेस्ट, पास्ता मसाला, पेरी पेरी मसाला, सोया वडी न्यूट्री मसाला, मटर पनीर मसाला और शाही पनीर मसाला बेचता है।
जानकारी के अनुसार टाटा कंज्यूमर ऑर्गेनिक हर्बल और आयुर्वेदिक हेल्थ प्रोडक्ट्स फर्म ‘ऑर्गेनिक इंडिया’ का अधिग्रहण कर सकती है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार इस डील के लिए दोनों कंपनियों के बीच बात चल रही है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जल्द फैब इंडिया से 1800 करोड़ रुपए की वैल्यूएशन पर ऑर्गेनिक इंडिया को खरीदने की घोषणा कर सकती है।
बता दें फैब इंडिया के पास ऑर्गेनिक इंडिया में 64% की हिस्सेदारी है, जो हजारों छोटे किसानों के साथ मिलकर काम करती है। ऑर्गेनिक इंडिया चाय इन्फ्यूजन, हर्बल सप्लीमेंट, स्टैपल एंड पैकेज्ड फूड्स और पर्सनल केयर के साथ अन्य प्रोडक्ट बनाती है।
Also Read : Upcoming IPOs : अगले हफ्ते आएगा इस हेल्थकेयर कंपनी का IPO, निवेश करने से पहले समझ लें यह गणित