Ram Mandir Inauguration : अब एक क्लिक पर घर बैठे मिलेगा राम मंदिर का प्रसाद, ऐसे कर सकते हैं बुक
Ram Mandir Inauguration : 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम दौर में है, जहां बड़ी संख्या श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं। इसी बीच सरकार ने लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या न आने की अपील की है, वहीं सरकार का अनुरोध है कि श्रद्धालु जहां हैं वहीं रहकर कार्यक्रम आयोजित करें और दिवाली मनाएं।
वहीं अगर आप 22 को अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं और प्रसाद ग्रहण करना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपको खुश कर देगी। रामलला का प्रसाद अपने घर पर मंगवाने के लिए आपको किसी को प्रसाद लाने के लिए नहीं कहना पड़ेगा, जिसके लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन इस वेबसाइट पर प्रसाद का ऑर्डर देना होगा। वहीं इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इस प्रसाद के कोई पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे, एक प्राइवेट कंपनी ने वेबसाइट के जरिए घर घर प्रसाद पहुंचाने का दावा किया है।
इस वेबसाइट का नाम खादी ऑर्गेनिक है। यह सॉफ्टवेयर कंपनी राम मंदिर से आए प्रसाद की डिलीवरी घर-घर करेगी। जानकारी के अनुसार इस कंपनी के लोग प्रसाद लेकर राम मंदिर जाएंगे। वहां भोग लगाकर वापस लाएंगे और फिर देशभर में प्रसाद ऑनलाइन डिलीवर किया जाएगा।
पहले कंपनी हर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में प्रसाद वितरित करना चाहती थी लेकिन फिर लोगों के मैसेज और कॉल आने के बाद इसे घर-घर डिलीवरी करवाने की तैयारी की है।
बता दें प्रसाद बांटने के लिए कंपनी ने अन्य एजेंसियों के साथ पार्टनरशिप की है, 40 से 60 रुपये की लागत में प्रसाद घर-घर तक डिलीवर हो सकेगा। प्रसाद की कीमत 51 रुपये रखी गई है। प्रसाद का पैसा खुद कंपनी देगी, लोगों से बस डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा।
इस तरह करिये बुकिंग
सबसे पहले khadiorganic.com वेबसाइट पर जाएं।
स्क्रीन पर दिख रहे ऑनलाइन प्रसाद पर क्लिक करें।
डोर स्टेप डिलीवरी पाने के लिए Delivery ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आप डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से प्रसाद पाना चाहते हैं तो pick up from your distribution centre पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना नाम,पता , फोन और कोड नंबर जैसी चीजों की जानकारी दें।
आखिरी में आपको डिलीवरी चार्ज पे करना होगा।
Also Read : Lucknow News : पति ने 11 सेकंड में पत्नी पर 19 बार चाकू से किया वार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात