मल्लिकार्जुन खड़गे INDIA के चेयरपर्सन बने, वर्चुअल बैठक में 9 पार्टियों ने लिया भाग

India Alliance Meeting : विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयरपर्सन बनाया गया है, इसका ऑफिशियल एनाउंसमेंट होना बाकी है। जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन बिहार के CM ने मना कर दिया।

इसकी पुष्टि बिहार के मंत्री संजय झा ने भी की। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई, जहां बैठक का मकसद गठबंधन में संवादहीनता की कमी नहीं होने देना था।

28 दलों के इस गठबंधन में सिर्फ 9 पार्टियां ही वर्चुअल बैठक में शामिल हुईं। तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव मीटिंग में शामिल नहीं हुए। सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ममता ने पहले से ही कांग्रेस से दूरी बना रखी है, वह कांग्रेस को बंगाल में 2 सीटें देने पर अड़ी हैं।

Also Read : नीतीश कुमार ने INDIA का संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकराया, सीट शेयरिंग पर नहीं बनी सहमति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.