‘ऑपरेशनल टास्क’ के दौरान जवान गुरप्रीत सिंह शहीद, सेना का यह बयान आया सामने
Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक अग्रिम इलाके में सेना के द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशनल टास्क’ के दौरान एक 24 वर्षीय जवान शहीद हो गया है। वहीं सेना ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी, बारामूला सेक्टर के फॉरवर्ड एरिया में ऑपरेशनल टास्क अभियान चलाया जा रहा था।
Chinar Corps regrets the unfortunate demise of Gnr Gurpreet Singh while performing operational task in forward area in #Baramulla Sector.
Gnr Gurpreet Singh hails from Gurdaspur, Punjab and is survived by his mother Smt Lakhwinder Kaur.
In this hour of grief, the #IndianArmy… pic.twitter.com/39KlVKXthl— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) January 12, 2024
वहीं इसी दौरान सेना के जवान गुरप्रीत सिंह की जान चली गई, भारतीय सेना ने इस घटना पर दुख जताया है। बता दें कि गुरप्रीत सिंह 6 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे, वह सेना की 73 फील्ड रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। सेना में भर्ती होने के बाद अगस्त 2023 में उन्हें गुलमर्ग में नई पोस्टिंग मिली थी, गुलमर्ग से पहले वह पश्चिम बंगाल के वीनागुड़ी में तैनात थे।
सेना के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरप्रीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी मां लखविंदर कौर हैं। सेना ने बताया कि गुरप्रीत गुरुवार को ‘ऑपरेशनल टास्क’ के दौरान शहीद हुए, सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर जानकारी दी।
एक्स पर किए गए पोस्ट में बताया गया कि ”बारामूला सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में ‘ऑपरेशनल टास्क’ के दौरान गुरप्रीत सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर चिनार कोर को खेद है।
Also Read : Divya Pahuja Murder Case: 11वें दिन मिला मॉडल का शव, मर्डर के बाद फेंका गया था यहां