Delhi Liquor Scam: ईडी का सीएम केजरीवाल को चौथा समन, पूछताछ के लिए 18 जनवरी को बुलाया
Delhi Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक और समन भेजा है। ईडी की ओर से यह चौथा समन जारी किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है। केजरीवाल को 18 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
बता दें कि केजरीवाल तीन समन जारी होने के बाद भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इससे पहले ईडी ने दो नवंबर, 21 दिसंबर और तीन जनवरी को समन जारी कर केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। अब देखना यह है कि चौथा समन जारी होने के बाद केजरीवाल पेश होते हैं या नहीं।
इससे पहले तीसरे समन के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया दी गई थी कि वह ED का सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन ईडी का यह समन राजनीति से जुड़ा है। हालांकि अभी तक आप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाजपा ने साधा निशाना
#WATCH | On ED summon to Delhi CM Arvind Kejriwal, BJP leader Bansuri Swaraj says, "…It is shameful that CM Arvind Kejriwal is running away from an investigation…Anyone must join the investigation if ED has sent a summon…If you are honest then you must join the… pic.twitter.com/R34yEPWLfA
— ANI (@ANI) January 13, 2024