आज खत्म हो रही ‘परीक्षा पे चर्चा’ की रजिस्ट्रेशन डेट, जानिए इससे जुड़ी डिटेल्स

Pariksha Pe Charcha Registration : परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 12 जनवरी को बंद कर दिया जाएगा, वहीं जो छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं वह mygov.in पोर्टल पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करते हैं।

पीएम मोदी ने हाल ही में कहा कि परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य तनाव को सफलता में बदलना है, जिससे परीक्षा योद्धाओं को मुस्कुराहट के साथ परीक्षा देने में सक्षम बनाया जा सके। कौन जानता है, अगला बड़ा अध्ययन टिप सीधे हमारे इंटरैक्टिव सत्र से आ सकता है। इसके अलावा छात्र MyGov पोर्टल पर अपने प्रश्न प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं, जहां अधिकतम अक्षरों की सीमा 500 शब्द है।

माता-पिता और शिक्षक भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और अपनी प्रविष्टियाँ जमा कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का सातवें संस्करण का आयोजन 29 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा, वहीं इस कार्यक्रम में लगभग 4,000 प्रतिभागी से शामिल होंगे।

Also Read : BPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 220 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करिये अप्लाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.