पीएम मोदी ने नासिक में जल अनुष्ठान किया, डेढ़ किमी लंबे रोड शो में भी लिया भाग

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे, जहां इस दौरान वो देश के युवाओं को संबोधित करेंगे। 12 से 16 जनवरी तक होने वाले इस फेस्टिवल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस बार इसकी थीम ‘विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा’ रखी गई है। इस फेस्टिवल में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 8 हजार प्रतिभागी और कई टीमें भाग लेंगी। इसके पहले वह नासिक पहुंचे और डेढ़ किमी का रोड शो किया, जिसके बाद वह गोदावरी तट पर गए।

वहीं मोदी के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी हैं। आपको बता दें कालाराम मंदिर नासिक शहर के पंचवटी इलाके में है। ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर उस स्थान पर स्थित है, जहां भगवान राम वनवास के दौरान रहे थे। यहां भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की 2 फीट ऊंची खड़ी प्रतिमाएं हैं, जिन्हें काले पत्थर से बनाया गया है।

Also Read : ED Raid: टीएमसी नेता और ममता सरकार में मंत्री के यहां ईडी की छापेमारी जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.