UP Politics: बीजेपी मनाएगी ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’, अखिलेश करेंगे समाजवादी कैलेंडर-पुस्तक का विमोचन

UP Politics: स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की जयंती को एक तरफ बीजेपी (BJP) ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ (National Youth Day) के तौर पर माना रही है तो वहीं दूसरी ओर इसी दिन समाजवाद पार्टी (Samajwadi Party) समाजवादी कैलेंडर व पुस्तक का विमोचन करने जा रही है।

राष्ट्रीय युवा दिवस माना रही बीजेपी

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ माना रही है। इसके तहत राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड का वितरण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति से स्टार्टअप, इनक्यूबेटर्स को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। साथ ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट टैबलेट का भी वितरण किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ‘My Bharat’ पोर्टल से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

समाजवादी कैलेंडर व पुस्तक का विमोचन करेंगे अखिलेश

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज समाजवादी कैलेंडर व पुस्तक का विमोचन करेंगे। पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव पुस्तक और समाजवादी कैलेंडर का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.